Like every year, this year is also going by giving some sweet and some bitter memories. While many stars made their relationship official this year, some big celebs including Aamir Khan-Kiran Rao, Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya and Nisha Rawal-Karan Mehra made their breakup official. Some of these breakups also happened which came as a shock to the fans. So before the year ends, let's look at the couples who said goodbye to their relationship this year.
हर साल की तरह ये साल भी कुछ मीठी, तो कुछ कड़वी यादें देकर जा रहा है। इस साल जहां कई सितारों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया, वहीं आमिर खान-किरण राव, सामंथा रूथ प्रभु-नागा चैतन्य और निशा रावल-करण मेहरा सहित कुछ बड़े सिलेब्स ने अपने ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंमेंट की। इसमें से कुछ ऐसे ब्रेकअप्स भी हुए जो फैंस के लिए शॉक बनकर सामने आए। तो चलिए साल के विदा होने से पहले नजर डालते हैं उन जोड़ों पर, जिन्होंने इस साल अपने रिश्ते को अलविदा कहा।
#Breakups2021 #Aamirkhankiranrao #Sushmitasen